Monday, August 1, 2011

जनप्रिय होम्यो विशेषज्ञ डॉ० एस.बी.चौधरी नहीं रहे...


फर्स्ट न्यूज कार्यालय डेस्क- हावड़ा। सुप्रसिद्ध होम्यो चिकित्सक डॉ. शिव बच्चन चौधरी का गुरुवार २८ जुलाई २०११ को मध्याह्न १ बजे के आस-पास र्स्वगवास हो जाने से हावड़ा क्षेत्र में शोक की लहर सी फैल गई। गौरतलब है कि पिछले कुछ माह से शारीरिक अस्वस्थता व अत्यधिक कमजोरी की वजह से वो गगनांचल मार्केट स्थित अपने चेम्बर में नहीं आ पा रहे थे- बावजूद इसके उन्होंने अपने अंतिम समय की पूर्व संध्या तक घर में दिखलाने आये रोगियों को निराश नहीं किया। ऐसे कर्मठ कर्मयोगी व मानवीयता को अपना कर्तव्य समझने वाले यशस्वी- परोपकारी व्यक्तित्व के चले जाने से उनके चाहने वालों को गहरा आघात लगा है।
डॉ० चौधरी फर्स्ट न्यूज पत्रिका के स्वास्थ्य स्तम्भ में होम्योपेथ चिकित्सा के लोकप्रिय स्तम्भ लेखक थे- फर्स्ट न्यूज का पाठक वर्ग उनके ज्ञानवर्धक आलेखों को गहरी रुचि के साथ पढ़ता था।
रोग को पकड़ने व उनके सटीक निदान की विशेष दक्षता की वजह से कोलकाता महानगर के दूरस्थ क्षेत्रों व बंगाल से बाहर अन्य शहरों के लोग भी उनकी लोकप्रियता को सुनकर आते रहते थे। ऐसे सिद्धहस्त व मानवीयता के पथिक का चला जाना निःसंदेह पीड़ादायक प्रसंग ही बन गया।
स्व० चौधरी अपने पीछे सहधर्मिणी श्रीमती मूंगा चौधरी व यशस्वी सुपुत्र डॉ० सत्येन्द्र चौधरी, संजय चौधरी (कम्प्यूटर इंजीनियर), डॉ० पूनम चौधरी व डॉ० कनक चौधरी (पुत्रवधु), श्रीमती इन्दू सिंह (पूत्री) व बलराम सिंह (दामाद- प्रोजेक्ट इंजीनियर) के साथ सुशिक्षित, पोते-पोती, नाती-नातिन का भरापूरा परिवार छोड़ गये हैं।

No comments: