Thursday, March 26, 2009

गठबंधन कीराजनीति

कुछ इस तरह दिखती है

जब तक गठबंधन रहता है

तब तक देश हिलता है

औरजब नहीं रहता

तबसरकार हिलती है।

************

चुनावी राजनीति केघोषणा पत्र में

विदेशी खुशबू तब आती है

जब बंगाल की वाम सरकार

बंगाल को सिंगापुर

तथा तृणमूल की ममता दीदी

स्विटजरलैंड बनाने की पेशकश कर जाती है।

राजनीति की इस कुटिल चाल पर

भारतीय मन सहम जाता है

आखिर क्यों?

भारत के फ्रेम में विदेशी तस्वीर लगाने का

राजनीतिक उदघोष वोट बटोरने के लिए लग जाता है

शायद वह नहीं जानते कि

भारतीय जनता

भारत में भारत की ही "नजीर' चाहती है

न कि विदेशी तस्वीर चाहती है।

************

मंदी में

चुनावऐसा लगता है

जैसे अनमने भाव से

दुल्हन अपने ससुराल जाती है

संजय सनम

1 comment:

ghughutibasuti said...

बहुत बढ़िया !
घुघूती बासूती