Saturday, June 6, 2009

चुटकी

राष्ट्रपति पद पर

महिला।

लोकसभा अध्यक्षा भी

महिला।

रिमोट से सरकारचलाने वाली भी

महिला।

फिर भीमहिलाओं की स्थिति

दयनीयअगर है...तो

यह सवाल विचारणीय है।

संजय सनम

किधर जायेगा शेयर बाजार?

शेयर बाजार कुलाचे मारकर अब कुछ थका हुआ लग रहा है। पर निवेशक और विश्लेषक दोनों ही असमंजस में है कि तकनीकी सुधार कब और किस हद तक आयेगा? जहां तक निवेशकों का सवाल है-दूध का जला छाछ भी फूंक फूंककर पीता है.... वाली बात है उनकी तलपट कुछ सुधरी है पर भावों की दिल्ली अभी भी दूर है। अब निवेशक भी दो राहे पर खड़ें हैं उनका एक मन तो कहताहै कि धैर्य रखा जाये और इंतजार किया जाये ताकि बाजार की सरपट चाल अगर कुछ दिन और ऐसी चले तो तलपट का लाल निशान खत्म हो जाये पर दूसरा मन यह भी कहता है कि ८००० के सूंचकांक से १५००० तक पहुंचा यह सफर कहीं झटका देकर १२००० के मुकाम तक तकनीकी सुधार के नाम पर आ जाये तो अब तक मिली राहत फिर सरक सकती है। विश्लेषक कहते हैं कि अगर निफ्टी ४६४० की मंजिल को पार कर जाये तो बाजार में तेजी का यह सफर जारी रह सकता है। अन्यथा मंदी के मजबूत संकेत है और २००० से ३००० प्वाइंट तक का झटका सेन्सेंक्स में आ सकता है। ज्योतिष दृष्टि से अगर देखें तो १५ जून को गुरु महाराज कुंभ राशि में वक्रिय हो रहे हैं पर फिर भी इनका संचरण कुंभ राशि में ही है इस लिहाज से यहां विशेष उथल-पुथल तो संभावित नहीं लगती पर जुलाई के अंतिम सप्ताह में गुरु महाराज वक्र गति से चलते हुए कुंभ राशि से मकर राशि में प्रवेश कर जायेंगे और यहां पर शेयर बाजार के लिए विशेष विपरित स्थिति का निर्माण होगा। मेरा ख्याल है बैंकिंग सेक्टर विशेष रूप से फिर प्रभावित होंगे। इसलिए निवेशक निवेश को आउट और इन करने से पहिले अपने पोर्टफोलियों का निर्माण कंपनियों के सही चुनाव के साथ करें। प्रोफिट बुंकिंग अच्छी कंपनियों में त्वरित नहीं कीजानी चाहिए क्योंकि इससे अच्छी कंपनियां फिर हाथ से छूट जाती है तथा कचरा शेयरों में लंबे मुनाफे की इच्छा भी नहीं रखनी चाहिए इससे ये शेयर अन्ततः बड़ा धोखा दे जाते हैं। इसलिए निवेश करने से पहिले तथा माल बेचने से पहिले दोनों तरफ सावधानी जरूरी है। इस सप्ताह से हम अपने स्त्रोतों से प्राप्त जानकारी के आधार पर शेयर टिप्स दे रहे हैं निवेश करने से पहले आप अपने स्त्रोतों से पूरी जानकारी प्राप्त करके फिर निवेश करेंःफर्स्ट न्यूज शेयर टिप्स-इलेक्ट्रो स्टील कास्टिंग-यद्यपि नीचे के भावों से उछाल काफी आ गया है पर कंपनी के परिणाम जून के आखरी सप्ताह में अत्यंत उत्सावर्द्धक आने की संभावना है। ३७-३८ के बीच चल रहे इस शेयर के ७० से ८० रुपये तक आने की संभावना है।-के.एस. आयल - निवेशकों की पसंद की स्क्रिप्ट यह बनी हुई है। तेजी से भाव इसके भी बढ़े है पर कंपनी की परफारमेन्स इसमें तेज रफ्तार बनाती दिख रही है इस बात की संभावना है कि १०० रुपये के आसपास तक इसके भाव बन सकते हैं।-विनसम यार्न- जो निवेशक जोखिम उठाने में विश्वास रखते हो उनके लिए विनसम यार्न उठा पटक का मजा दे सकता है। वैसे भी आने वाला समय टेक्सटाइल सेक्टर के लिए अनुकूल लग रहा है। इस शेयर में गतिविधि आने वाले दिनों में विशेष दिख सकती है। -संजय सनम